तिया से संवाददाता उददेश यादव की रिपोर्ट
पुलिस लाइन की सीवर लाइन चौक, दुर्गध से परेशान हो रहे 120 पुलिस परिवार। नगर पालिका की लापरवाही का दंश झेल रहे 120 पुलिस परिवार। एसपी के पत्र के बाद भी कुम्भकरण की नींद से नहीं जागी नगर पालिका। सीवर लाइन का टेंक चौक होने से कॉलोनी में फैल रही गंदगी।
पुलिस कर्मियों ने एसपी से की शिकायत, पुलिस कर्मियों की समस्या का निराकरण करने एसपी ने नगर पालिका सीएमओ को लिखा था पत्र। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी अबतक नहीं दे रहे ध्यान, पुलिस कर्मी और उनके परिवारों का घरों में रहना हो रहा दूभर।