कबीर मिशन संवाददाता शाजापुर
शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के आगखेड़ी गांव में शनिवार सुबह चेतना गुड लाइफ कॉन्वेंट स्कूल की बस पलट गई। बस बच्चों को लेकर रिछड़ी से आ रही थी उसी दौरान असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में सवार बच्चों को मामूली चोट आई, जिन्हें कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया।
जुलाई से अभी तक छह हादसे
जुलाई से लेकर अब तक
शाजापुर जिले में स्कूल वाहनों के पलटने और दुर्घटनाओं के छह मामले सामने आ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, जिले के कई स्कूलों में 10 वर्ष से अधिक पुराने वाहन चल रहे हैं।