भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाजापुर जिले में शहीद दिवस के अवसर पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया और ट्रैफिक प्वाइंट पर
तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि शाजापुर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, लेकिन एक भी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है।

इसके अलावा, उन्होंने जिले के कई गांवों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा की कमी की समस्याओं का भी उल्लेख किया। भीम आर्मी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय ने कहा है कि उनका संगठन दलितों और बहुजनों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनका मिशन दलितों की गरिमा को बनाए रखने और बहुजन समुदाय को एकजुट करने का है। भीम आर्मी ने शाजापुर जिले में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर प्रभु लाल मंडोर, कैलाश चौड़िया ,अजय अहिरवार कांतिलाल डोंगलिया राजेश गोयल ,अर्जन कुसुमरिया ,नितिन सौराष्ट्रीय ,इरफान मंसूरी, विष्णु कासुमरिया ,सोम तात्या अभिषेक खेलवाल महेश गंगवाल धर्मेंद्र कुंडला जीवन मंडोर गौतम अहिरवार आदि उपस्थित रहे संचालन राजेश गोयल ने किया