लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुरतहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर मृतक अजय परमार (27) ज्योतिनगर में रहता था। अजय घरेलू सामान बेचने वाली एक एजेंसी में काम करता था। किराने माल थोक में दुकानों पर देने जाता था।मृतक के भाई प्रकाश परमार ने बताया कि अजय शुक्रवार रात से लापता था।
उसका फोन भी नहीं लग रहा था। अजय की शादी दो साल पहले लाहौरी गांव में हुई थी।शुक्रवार रात से लापता थाएसआई बाबूलाल डाबी के अनुसार, अजय को अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है।कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने कहा कि घायल युवक की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया यह मामला हादसा या दुर्घटना का लग रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।