कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुरतहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर में गुरुवार को 12 बजे करीब महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत समाज ने शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा में राजपूत समाज के युवा, बुजुर्ग और सरदारगण पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।
शहर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर समारोह में शामिल लोगों का अभिनंदन किया। युवाओं ने पारंपरिक शस्त्रों से तलवारबाजी और लट्ठबाजी के करतब दिखाए।यात्रा का समापन गांधी हॉल में हुआ।
यहां सशाजापुर में महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शौर्य यात्रा: राजपूत समाज के लोगों ने की तलवारबाजी और लट्ठबाजीमाज के वरिष्ठजनों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इस आयोजन के माध्यम से राजपूत समाज ने अपने इतिहास, परंपराओं और वीरता की विरासत को याद किया। साथ ही युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का संदेश दिया।