कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर रेलवे स्टेशन को 13 करोड़ की लागत से मॉडर्न रूप में विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री 22 मई को वर्चुअली रूप से इसका लोकार्पण करेंगे।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शाजापुर स्टेशन में कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
स्टेशन पर आधुनिक प्लेटफॉर्म, ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया गया है।पार्किंग एरिया और प्रवेश द्वार का विस्तार हुआ है। टिकट हॉल का नवीनीकरण किया गया है।

यात्रियों के लिए पुरुष-महिला टॉयलेट और वीआईपी वेटिंग लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।स्टेशन मास्टर ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पहले सिंगल लाइन वाले इस स्टेशन का अब विस्तार कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में रेलवे विकास के लिए 2025-26 में 15 हजार करोड़ का बजट पारित किया गया है।
वर्तमान में एक लाख करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं।रेलवे के एडीआरएम लक्ष्मी दीवाकर ने स्टेशन का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को अब किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। जहां सुधार की आवश्यकता थी, वहां अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।