दतिया जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर आपके द्वारा लंबे समय से विद्युत देयक की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। विद्युत बकाया राशि बसूली के
दौरान प्रदत्त अनुज्ञपित के आधार पर आपके द्वारा धारित शस्त्र का दुरूपयोग किए जाने की आंशका है। जिस कारण से शस्त्रधारित 9 व्यक्तियों केा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जिन व्यक्तियों को
कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें सुमित कुमार गुप्ता पिता मुरारीलाल गुप्ता निवासी राजघाट कॉलोनी, राहुल पुरोहित पिता महेश पुरोहित निवासी भटियारा मौहल्ला, गौरव दांगी पिता कृष्ण कुमार दांगी निवासी सिविल लाइन दतिया, नीरज भारद्वाज पिता मिजाजीलाल भारद्वाज निवासी बस बॉडी के पीछे दतिया,
विनय शिवहरे पिता कैलाश चंद्र निवासी मां पीतांबरा विला रहवासी, अभिषेक बबेले पिता प्रदीप बबेले निवासी दांतरे की नरिया, योगेन्द्र सिंह पिता वीर सिंह निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संध्या पाण्डे पति राहुल पाण्डे निवासी हडा पहाड शंकरजी मंदिर के पास एवं अरविंद सिंह दांगी पिता घनश्याम सिंह दांगी निवासी एफसीआई के पास पंचशील नगर शामिल है।