दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। बता दें कि सरपंच ग्राम पंचायत ललुआ के द्वारा विगत 20 जुलाई को आवेदन देकर अवगत कराया है कि सुमन गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम ललउआ ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं में अधिकांशता अनुपस्थित रहती है किसी भी बैठक में शामिल नहीं होती है और न ही विभाग की कोई जानकारी उनके द्वारा बैठक में बताई जाती है।
शिकायकर्ता ने बताया कि आप ग्राम ललउआ में निवास न करते हुए दतिया निवासरत है। जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन भी नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। उक्त संबंध में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ग्रामीण-1 ने संबंधित से तीन दिवस में अपना उत्तर प्रस्तुत करने को कहा है अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध पद से पृथककरण की कार्यवाही की जायेगी।इसी प्रकार पुष्पा शर्मा आं.बा.कार्य. बहादुरपुर, क्रांति मुदगिल आं.बा. कार्य. बहादुरपुर 20 जुलाई को सम्पर्क एप पर अनुपस्थित रही एवं साधना यादव आं.बा. कार्य. लैतरा 22/जुलाई/2024 दतिया से उपस्थिति दर्ज की।
उक्त लापरवाही के कारण तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आपके तीन दिवस का मानदेय क्यों न काटा जाये। जिसके संबंध में तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।