राजगढ 03 दिसम्बर, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह ने घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग पाए जाने पर 05 होटल व्यावसायियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के आनुसार आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण दौरान ब्यावरा के होटल शिवानी, होटल श्री कृष्णा स्वीट्स, होटल शुभम, साई कृपा भोजनालय एवं श्री कृष्णा रेस्टोरेंट में घरेलू प्रवर्ग की गैस सिलेण्डर, रबड नली में रेगुलेटर से भट्टी में संलग्न कर खाद्य सामग्री तैयार करवाना पाया गया।
उक्त प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जा रहे गैस सिलेण्डर जिनका बाजार मूल्य लगभग 54784 रूपए है, जप्त कर संबंधित गैस एजेंसी को सौंपे गए।
संबंधित प्रतिष्ठाानों के संचालकों से नियम विरूद्ध घरेलू गैस सिलेण्डर के उपयोग के संबंध में तीन दिवस के अंदर जवाब चाहा गया है। नियत अवधि में उत्तर प्रस्तुत न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply