देवास स्वास्थ

पर्यावरण व जल संरक्षण तथा सदस्यता वृद्धि पर रोटरी क्लब ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा यहां की स्वागत की अनूठी परंपरा देख श्री मिश्रा हुए अभिभूत

कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चिफ़, पवन परमार, जिला देवास

सोनकच्छ। नगर में 21 मई शनिवार को अपनी आधिकारिक यात्रा पर भोपाल से आए सेना के रिटायर्ड कर्नल व रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 30-40 के गवर्नर महेंद्र मिश्रा ने रोटरी क्लब सोनकच्छ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया यहां उन्होंने समाज सेवा के प्रकल्प व गतिविधियों को देखा तथा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां रोटरी क्लब ने सेवा के अतुलनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किए हैं। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सदस्यता वृद्धि, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सौंन्दर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण सेवा कार्यों में सोनकच्छ क्लब अनूठा काम कर रहा है।

सदस्यों द्वारा जो ऐतिहासिक स्वागत किया उससे मैं बहुत प्रभावित और अभिभूत हूं। इसके लिए क्लब अध्यक्ष राजेश यादव व सचिव रविंद्र नायक उनकी पूरी टीम बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं।गवर्नर महोदय द्वारा रोटरी साइन बोर्ड का अवलोकन किया गया। रोटरी गार्डन का निरीक्षण कर गार्डन में बिल पत्र, आम के पौधे लगाए, पिपलेश्वर मंदिर में बाबा महेश्वरानंद जी तथा पिपलेश्वर महादेव के दर्शन पूजन कर आश्रम के महंत लवचन्द दास जी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया

तथा क्लब द्वारा लगाई गई सीमेंट की कुर्सियों का अवलोकन किया तत्पश्चात स्थानीय शमशान घाट में क्लब द्वारा लगाए गए पौधे व विश्राम स्थल का अवलोकन कर समिति के सदस्यों को आवश्यक सामग्री सीढ़ी, बाल्टी व पंच क्रिया पात्र भेंट की।

क्लब सचिव रविंद्र नायक ने पूरे साल के समस्त सेवा कार्य का लेखा-जोखा कर्नल महेंद्र मिश्रा के समक्ष रखा।नगर आगमन पर गवर्नर मिश्रा का क्लब के पूर्व अध्यक्ष सोभाग सिंह ठाकुर, सुभाष गुप्ता, हुकम चंद अग्रवाल, दिनेश कारपेंटर, महेश चंद राठौर, सुरेश चंद यादव, लखन सिंह सेंधव आदि सदस्यों के निवास, दुकान पर ढोल ढमाकों, आतिशबाजी के साथ, साफा, शॉल, श्रीफल व माला आदि से भव्य व ऐतिहासिक स्वागत और सम्मान किया गया।

शाम को आयोजित क्लब मीटिंग में मुख्य अतिथि गर्वनर श्री मिश्रा के साथ के सहायक मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मंडल सलाहकार सरजीव पटेल, पीडिजी सत्यनारायण लाठी, पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ जामिन हुसैन, इंदौर गैलेक्सी के आगामी अध्यक्ष देवेश वाजपेई विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष राजेश बबलू यादव ने की ।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व रोटरी के जनक पाल पी हैरिस का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वहीं सरस्वती वंदना श्रीमती ज्योति वाडेकर ने कही।अतिथियों का स्वागत क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गजेश्वर, डॉक्टर बुरहानुद्दीन, संजय सेठी, आशीष अकोतिया, शंकरलाल शर्मा, मोहन सिंह बघेल, राजेंद्र जाजू, ईश्वर सिंह जाधव, अमर सिंह मालवीय, सतीश चंद्र तिवारी, कमल नागर, दिनेश राठौर, दीपक जोशी, धर्मेंद्र मनोरिया, मनोज परमार,

मनोज शर्मा, इनरव्हील अध्यक्ष स्मिता आकोतिया, रोटरेक्ट अध्यक्ष शुभम चौहान सहित रोटरी, रोटरेक्ट, आरसीसी के सदस्य गण ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेशचंद्र सिसोदिया ने किया। तथा आभार आगामी अध्यक्ष दिनेश कारपेंटर ने माना। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।

About The Author

Related posts