रायसेन वन मंडल की बड़ी कार्रवाई वन विभाग ने आज रात करीब 3:00 बजे रायसेन के पास ग्राम कुदवई के जंगल में स्थित फार्म हाउस पर छापामारी कार्रवाई कर भोपाल के 6 शिकारीयों को मांस के साथ पकड़ा है। वन विभाग की टीम अभी कार्रवाई में जुटी हुई है।
रायसेन के पठारी कुदवई के जंगल में रात्रि लगभग 3 बजे भोपाल के 6 शिकारी दो बंदूक मांस के सहित पकड़े गए है। एसडीओ वन विभाग सुधीर पटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात 3:00 बजे पठारी के पास ग्राम कुदवई स्थित फार्म हाउस पर छापामारी कार्रवाई की गई यहां से सभी 6 शिकारीयों को पकड़ा
सभी भोपाल निवासी बताए गए हैं इनमें समर खान पिता कमर खान, इशान खान पिता जबरू खान, आबिद अली पिता सेवद अली, उमरुद्दीन पिता रफीक उद्दीन, बिलालुद्दीन पिता रफीक उद्दीन, असर खान पिता कप्तान खान,
इनके पास से फाख्ता का मांस पकड़ा है। पूछताछ में इन्होंने करीब 12 फाकता मारना बताया हैं। पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में डीएफओ विजय प्रताप सिंह, एसडीओ श्री सुधीर पटले, रेंज अफसर प्रवेश पाटीदार, डिप्टी
संजय मौर्य, लाल सिंह पूर्वी, प्रभात यादव, और अलग से तीन डिप्टी साथ छापामारी कार्रवाई की गई थी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस कार्यवाही में वन विभाग को बड़ी मात्रा में43 जिंदा
कारतूस दो बंदूके 9 कारतूस चले हुए मिले हैं। जबकि शिकारी पास बड़ी गाड़ियां भी थी और एक 12 बोर की बंदूक भी 12 बोर की बंदूक की गाड़ियों की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)