दतिया निर्जल एकादशी महापर्व के शुभ अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी शिक्षकों द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के दिशा निर्देशन में रेलवे स्टेशन दतिया पर जल सेवा का कार्य किया गया रेल यात्रा कर रहे यात्रियों को शिक्षकों द्वारा शरबत शिकंजी शीतल जल पिलाकर सेवा कार्य किया गया और स्टेशन पर युवाओं को नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव द्वारा नशा मुक्ति की शपथ की दिलाई गई इस अवसर पर शिक्षिका आकांक्षा रावत शैलेंद्र खरे विनोद मिश्रा संजय रावत अर्चना जाटव राजेश कतरोलिया जयराम पटवा आदि शिक्षक गणो द्वारा पंजाब मेल छत्तीसगढ़ इंटरसिटी हीराकुंड ताज एक्सप्रेस के यात्रियों को शीतल जल पिलाकर सेवा कार्य किया जिसमें स्काउट गाइड नवांकुर संस्था विवेकानंद युवा मंडल एवं समाज सेवायों ने विशेष सहयोग किया l