विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा जिले में करीब 4:00 बजे शेरपुरा टीला क्षेत्र में आरोपी दीनदयाल अहिरवार पिता स्वर्गीय श्री जियालाल (उम्र 45 वर्ष), निवासी शेरपुरा टीला, ने अपनी प्रेमिका पर शक के चलते जान से मारने की नियत से लोहे के तवे से उसके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूचना प्राप्त होते ही थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 384/25 धारा 109(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:
इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री विमलेश कुमार राय के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस कार्यवाही:
गठित टीम द्वारा सतर्कता एवं तत्परता से कार्य करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी दीनू उर्फ दीनदयाल अहिरवार (पिता स्व. जियालाल, उम्र 45 वर्ष, निवासी शेरपुरा टीला) को गिरफ्तार कर लिया गया।*
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: दीनू उर्फ दीनदयाल अहिरवार,उम्र: 45 वर्ष, निवासी: शेरपुरा टीला
सराहनीय भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश कुमार राय, उप निरीक्षक रोहित कौरव, उप निरीक्षक के.के. पवार, आरक्षक अमर दांगी, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक रोहित एवं आरक्षक अखिलेश की विशेष भूमिका रही।