इंदौर देवास मध्यप्रदेश

सोनकच्छ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60 लाख की चोरी में 4 इंदौर व 1 आरोपी सोनकच्छ का गिरफ्तार

कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास, 9827284699

सोनकच्छ। पेट्रोल पंप से खाद्य तेल से भरे ट्रक को अज्ञात चोर पिछले दिनों चुराकर ले गए थे। फरियादी ने पुलिस को बताया था कि वह देवास स्थित सोया कंपनी से तेल के डिब्बे भरकर सागर के लिए रवाना हुआ था। सोनकच्छ के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर 8 जुलाई 2022 की रात को ट्रक खड़ा कर अपने घर सोने के लिए चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 9.30 बजे पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो देखा कि ट्रक गायब है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो पता चला कि कोई अज्ञात चोर ट्रक को चुराकर ले जा रहा है।

पुलिस ने फरियादी के बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था। गुरूवार को पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान मीड़िया को बताया कि थाने पर फरियादी अर्जुनसिंह पिता बहादुरसिंह पंवार (36) निवासी ग्राम खजुरिया कंका ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि शाम करीब 7.30 बजे ट्रक क्र. एम.पी.09 के.डी. 1488 जिसमें कृति सोया तेल के 550 डिब्बे तथा 125 पेटी थी जिसे 8-9 जुलाई की मध्यरात्रि को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया।

मामले में पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह गुर्जर, एसडीओपी पी.एन. गोयल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर विभिन्न टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल एवं मुखबीर तंत्र के माध्यम से माल सहित चोरी गया ट्रक की तलाश शुरू कर दी।

12 दिनों में ही पुलिस ने चोरी के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके निशान देही से ट्रक एवं माल जब्त किया। आरोपियों की निशानदेही से चोरी गया ट्रक, कृति सोया कंपनी के 15 किलो ग्राम के 496 डिब्बे, 1 लीटर तेल के पाउच के 12 नग के कुल 106 पेटी जब्त की जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपए है।पुलिस ने बताया कि विशेष गठित टीम के द्वारा देवास शहर एवं टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी की मदद व मुखबीर के माध्यम से चोरी गये ट्रक को तलाश किया गया।

मुखबीर से सूचना मिली कि महेन्द्र पिता कालू राठौर निवासी ग्राम खजुरिया कंका नाम का व्यक्ति अगेरा फाटे पर तेल के डिब्बे बेचने की फिराक में कहीं घुम रहा है। उक्त सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी नीता देअरवाल अपनी टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहुंची जहाँ आरोपी को धर दबोचा। उक्त आरोपी से सख्त लहजे में पूछताछ करने पर उसने 4 अन्य साथियों के साथ ट्रक व उसमें रखे कृति सोया तेल के डिब्बे व पेटियां चोरी करना स्वीकार किया। मुख्य आरोपी महेन्द्र उर्फ सोहन पिता कालू राठौर (20) निवासी ग्राम खजुरिया कनका के साथ अजय पिता मदनसिंह पंवार (21) निवासी माता मंदिर के पास भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर, संदीप पिता कैलाशचन्द्र चौहान (23) निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर, नरेन्द्र उर्फ नरेन्द्र मोदी पिता मोतीसिंह सिसोदिया (23) निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर, राहुल पिता छोटेलाल कुशवाह (23) निवासी भवानी नगर बाणगंगा इन्दौर जिन्होंने चोरी को अंजाम दिया।पुलिस द्वारा आगे बताया गया कि पाँचों आरोपियों ने चोरी किए गए सामान को बराबर हिस्सों में बांट लिया था

और वह अपने-अपने हिसाब से सामान को बेचने में लगे हुए थे। 550 तेल के डिब्बें में से 496 डिब्बे एवं 125 तेल के कार्टुन पेटी में से 106 पेटी ही पुलिस ने बरामद की। बाकी बचे सामान पर पुछताछ पर चोरो द्वारा स्वयं के उपयोग में खर्च बताया। फिलहाल मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 379 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पकड़ाए गए पांचों आरोपियों में से मुख्य आरोपी महेन्द्र पिता कालूराम राठौर चोरी के अन्य प्रकरणों में पूर्व से लिप्त है जो फरियादी अर्जुन के साथ चोरी गए ट्रक पर कार्य कर चुका था जिसे उक्त ट्रक चलाने से लेकर एवं तेल के डिब्बे होने की जानकारी थी।

इनका रहा सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी नीता देअरवाल, उनि सचिन सोनगरा, प्र.आ.भीमलाल, प्र.आर.शिवकुमार गुर्जर, प्र.आर.शैलेन्द्र राणा, प्र.आर.मोहन वसुनिया, आरक्षक विकास राजावत, संदीप, सुधीर राजावत, महेन्द्र, लक्ष्मणसिंह, सायबर सेल देवास प्र.आर.सचिन चौहान, शिवप्रतापसिंह सेंगर, मांगीलाल की भूमिका सराहनीय रही।

About The Author

Related posts