मध्यप्रदेश सीहोर

सिद्धिकगंज थाना अंतर्गत ग्राम पगारिया हाट का सोनू पठान करता है लोगो से ठगी।

कबीर मिशन समाचार जिला सिहोर
संजय सोलंकी कि रिपोर्ट

आष्टा: सिहोर जिले के सिद्धीगंज थाना अंतर्गत देवनखेड़ी में गरीबों से ठगी का मामला सामने आया हे जानकारी के अनुसार सोनू पठान निवासी पगारिया हाट नाम का व्यक्ति का गरीबों को लालच देकर पशु (भैंस एवं बकरे बकरियाँ ) खरीदता है,ज्यादा पैसा का लालच देकर उधारी मे पशुओ को ले जाता है । और कई महीनों तक गरीबों को इधर उधर घुमाता है और पैसे देने के लिए परेशान करता है। पैसे का करार आने पर यह व्यक्ति उसकी फर्जी मजबूरी बताकर करार को आगे बढ़ा देता है! सोनू पठान नाम के व्यक्ति पर भरोसा रख कर हिम्मतसिंह चौहान ग्राम देवनखेड़ी ने बताया कि इस व्यक्ति ने दिसम्बर 2021 मे इसको इतना परेशान किया फोन लगा लगा कर की आपके बकरे बेच दो, इतने मे दे दो, उतने मे दे दो।

हिम्मत सिंह हिम्मतसिंह ने बताया की में बकरे, बकरियाँ बहुत समय से पालता हु।उन्होंने आगे बताया कि मेरे पास बेचने के लिए जनवरी 2022 मे 2 बड़े बकरे थे। यह व्यक्ति रोज- रोज हिम्मतसिंह का कहना हे की यह व्यक्ति रोज फ़ोन लगाकर बकरे बेचने लेने के लिए कहता तो में मान गया बकरे देने के लिए । अब 26 जनवरी 2022 को प्रातः 9.30 सोनू पगारिया हाट एक छोटा मेजिक लेकर देवनखेड़ी आया हिम्मतसिंह के घर इसने करार किया की हिम्मतसिंह भैया मे आज बकरे ले जा रहा हु आष्टा और शाम को आपको 50 हजार मे से 25 हजार रुपए दे दूंगा बकरे बेंच कर और बाकी पैसे 2 महीने बाद यानी 26 मार्च 2022 को दे दूंगा यह कह कर दोनों बकरे मेजिक मे चढ़ाकर आष्टा के पशु बाजार ले गया, इधर हिम्मतसिंह और उनके घर वाले उसकी राह देखते देखते थक गए और सोनू पठान पगारिया हाट वाले ने अब तक यानी जनवरी 2023 तक एक भी रुपया हिम्मतसिंह को नही दिया अभी तक भी सोनू पठान पगारिया हाट से 50 हजार के 50 हजार रुपये हिम्मतसिंह देवनखेड़ी को लेने रहे है

और ये जनाब करार पे करार निकालते ही जा रहा है, हिम्मतसिंह के पुत्र योगेंद्र के पास उसकी सारी रिकार्डिंग, फोटोज़ अभी भी है अब हिम्मतसिंह और उनके घर वालों की उम्मीद क्षेत्र के पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई है । की गरीबों के लुटेरे सोनू पठान ग्राम पगारिया हाट पर सरे आम लूटने की F. I. R.दर्ज करें और हिम्मतसिंह ग्राम देवनखेड़ी को न्याय दिलाएंगे |

About The Author

Related posts