देवास मध्यप्रदेश

तहसील विधिक सेवा समिति सोनकच्छ द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित।

कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास

सोनकच्छ। विशेष पहचान सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 1 सितंबर से 7 सितंबर तक तहसील विधिक साक्षरता शिविर ने शनिवार को अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति अरविंद कुमार गोयल द्वारा जनपद पंचायत सोनकच्छ के सभागृह में विशेष पहचान सप्ताह अंतर्गत ट्रांसजेंडर समुदाय की समाज में स्वीकार्यता बढाने तथा विधिक अधिकारी एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर में न्यायाधीश अरविन्द कुमार गोयल अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सोनकच्छ द्वारा उपस्थित सभी लोगों संबोधित करते हुए ट्रांसजेंडर अधिनियम के अंतर्गत ट्रासजेंडर को मिलने वाले कानूनी अधिकार व उनका संरक्षण, शासन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के दी जाने वाली योजनाओं, आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। न्यायाधीशगण द्वारा सोनकच्छ तहसील की ट्रांसजेंडर मंजू जागीरदार एवं उनके साथी को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर न्यायाधीश स्वाति बजाज प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड सोनकच्छ, पूर्णिमा कोठे राजन् प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सोनकच्छ, उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ अर्जन सिंह ठाकुर एडवोकेट, पूर्व शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा, अन्य अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, विधिक सेवा कर्मचारीगण, जनपद पंचायत के कर्मचारीगण, एनआरएलएम के समन्वयक, महिला सदस्य आँगनवाडी कार्यकता, विधिक सेवा कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर, आमजन आदि उपस्थित रहें।

About The Author

Related posts