दिनांक 05/02/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर/गुरु माता ने कहा एक पत्थर से ही मूर्ति बनती हे वही उसी पत्थर का दूसरा हिस्सा सीढ़ी में लगता है और मूर्ति पूजी जाती है, और यह संदेश देती है की जो सह कर मजबूती से खड़ा रहा वह पूजा जाता है
चुनौतियां हर जगह हैं, हर पल प्रभु का सुमरण करते हुऐ धर्म को जीवन का हिस्सा बनाए | यह बात संत श्री हेमलता शास्त्री ने किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र जाट के निवास पर नागरिकों से धर्म चर्चा करते कही |
इससे पहले किसान नेता राजेंद्र जाट के निवास पर पधारी संत श्री का जाट परिवार के सदस्यों ओर नागरिकों ने माला साल श्री फल से स्वागत किया |विदित है कि संत श्री हेमलता शास्त्री की ब्यावरा में श्रीमद भागवत कथा सात दिवसीय चल रही है, वह श्री जाट के आग्रह पर पचोर अल्प प्रवास पर आई थी |
इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी श्री राम गोयल,अजय विजयवर्गीय, दामोदर लहरी,ब्रजेश विजयवर्गीय,पुरूषोतम वैष्णव, बंटी छाबड़ा,योगेश जुलानिया,
डॉ. सुरेश विरामल,राजेश सोनी,मनीष यादव, महेंद्र शर्मा, रोडू शर्मा, डॉ.चतुर्भुज देशवाली,भूपेंद्र ठाकुर,DLN गहलोत,संदीप चौधरी, सोनू चौधरी सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहै |