नीमच मंदसौर

बांछड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान ने बिंदु चंद्रे से मंगवाई माफी

कबीर मिशन समाचार।

मंदसौर। जिले में हाल ही में होने वाली कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा के द्वारा विवादित बयान देने व मंदसौर की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर काफी सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है इसी विरोध में प्रदीप मिश्रा की ओर से सफाई देने वाली बिंदु चंद्रे द्वारा बांछड़ा समाज पर विवादित बयान देने पर समाज के युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान द्वारा साफ लफ्जों में कहा गया था। कि बिंदु चंद्रे बांछड़ा समाज से माफी मांगे हालांकि बिंदु चंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी तो इधर प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान ने कहा कि समाज में कुछ लोगों की वजह से पूरी समाज को बदनाम नहीं करना चाहिए आप सबको पता ही होगा कि हर समाज में तथाकथित लोग रहते हैं जिनकी वजह से हम लोग किसी भी समाज को उनकी गलतियों का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता इसलिए मैं अपील करता हूं कि सभी पुलिस अधिकारी व प्रेस मीडिया पत्रकार साथी यह विशेष ध्यान दें कि एक व्यक्ति चाहे वह किसी भी समाज का हो क्राइम करता है। तो पूरी समाज को दोषी नहीं ठहराया जाए प्रत्येक व्यक्ति के नाम के पीछे एक सरनेम होता है और उसी सरनेम से प्रेस नोट जारी किया जाए व पुलिस अधिकारियों से भी मेरी अपील है कि यदि आप प्रेस नोट जारी करते हैं तो पूरे समाज को लपेटे में ना लिया जाए जो क्राइम करता है उसके लिए संविधान में अलग अलग धाराए बनाई गई हैं उन धाराओं के खिलाफ कारवाई की जाए यदि कोई समाज का नाम लेकर समाज को बदनाम करने की कोशिश करेगा या फिर समाज के ऊपर कोई अभद्र टिप्पणी करेगा कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह अधिकारी हो या फिर कोई और क्योंकि कानून सबके लिए बना है किसी को कानून यह अधिकार नहीं देता है कि एक व्यक्ति की वजह से पूरे समाज का नाम कटघरे में खड़ा किया जाए इसलिए मेरा निवेदन है कि आप लोग सोच समझकर प्रेस नोट व कुछ लिखने से पहले अच्छे से सोच ले। यदि अगर कोई ऐसी गलती करता है तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य रहेंगे।

About The Author

Related posts