ग्वालियर मध्यप्रदेश

क्षेत्र के वाणी भारती इंग्लिश मीडियम विद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाई फर्स्ट एड बॉक्स किट


कुशल जैन संवादाता मालनपुर
मालनपुर!! वाणी भारती इंग्लिश मीडियम विद्यालय मैं विद्यार्थियों द्वारा आज फर्स्ट एड बॉक्स किट बनाया गया एवं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा घर वह पेड़ के चित्र बनाए गए जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया इन सभी बच्चों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया अनिल पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया राज गॉड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सत्यम कोरब ने चौथे स्थान पर रहे हर्ष सिंह तोमर पांचवें स्थान पर रही काम्या राजावत एवं छठवें स्थान पर रहा नवीन तोमर विद्यालय के संचालक श्री सुनील जैन जी के द्वारा इन बच्चों के लिए पुरस्कार मंगवाया गया एवं आए हुए अतिथियों द्वारा इन सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगण में मालनपुर थाना से गोविंद शर्मा जी, संतोष जी, विनोद छावई जी, और साथ ही बृजेंद्र बंसल जी उपस्थित रहे और विद्यालय स्टॉप में पूर्वी जैन, शिवानी खान, अंजू श्रीवास्तव, रीना, आरती, सूरज खान, शुभम, शिवम, निकिता, शिल्पा, हरप्रीत कौर और विद्यालय के प्राचार्य कुशल जैन( रामसर) उपस्थित रहे!
विद्यालय के प्राचार्य कुशल जैन के द्वारा विद्यालय के संचालक महोदय श्री सुनील जैन जी का तिलक लगाकर सम्मान किया गया साथ ही कुशल जैन जी ने आए हुए अतिथियों में गोविंद शर्मा जी एवं बृजेंद्र बंसल जी का तिलक लगाकर सम्मान किया साथी विद्यालय के शिक्षक सूरज खान के द्वारा विनोद जी एवं संतोष जी का तिलक लगाकर सम्मान किया गया विद्यालय के संचालक महोदय द्वारा विद्यार्थियों को फर्स्ट एड बॉक्स से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया उन्होंने कहा फर्स्ट एड बॉक्स हर घर में होना चाहिए क्योंकि इमरजेंसी में इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है तो डॉक्टर के पास जाने से पहले घर पर ही कुछ हद तक इलाज किया जा सकता है इसलिए सभी घरों में अनिवार्य रूप से फर्स्ट एड बॉक्स किट होना चाहिए!
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य कुशल जैन जी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया

About The Author

Related posts