प्रेस नोट
थाना भैरूंदा
दिनांक 02.12.24
ग्राम बोरखेड़ा स्कूल के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।
साइबर क्राइम, जेंडर इक्वालिटी, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच के बारे दी गई जानकारी
दिनांक 02.12.24 को पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान के तहत थाना भैरूंदा (नसरूल्लागंज) पुलिस द्वारा ग्राम बोरखेड़ा के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राएं, बी आर सी, शिक्षकगण, ग्राम के वरिष्ठगण उपस्थित रहें। सभी छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि. 2012, भारतीय न्याय संहिता 2023, जेंडर इक्वालिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में, एसडीओपी भैरूंदा श्री दीपक कपूर, sho भैरुंदा, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएं एवं गांव के वरिष्ठ गण उपस्थित रहे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply