भिण्ड 30 मार्च 2025 राष्ट्ीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं उमेश
पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा उपजेल लहार, गोहद एवं मेहगांव का औचक जेल निरीक्षण किया गया। उक्त जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा बंदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, जल, बिस्तर, साफ-सफाई आदि
का विधिवत् रूप से जायजा लिया गया तथा विद्यमान कमियों को दूर करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया। इसके साथ ही विधिक सहायता के संबंध में बंदियों से पूछताछ की गई तथा ऐसे बंदी जिन्होंने विधिक सहायता की मांग की उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता प्रदाय किये जाने हेतु तहसील विधिक सेवा समिति लहार, गोहद एवं मेहगांव को निर्देशित भी किया गया।
उक्त अवसर पर तहसील विधिक सेवा समितियों के अध्यक्ष राकेश बसंल, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील लहार, अनिल कुमार नामदेव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील मेहगांव, श्रीमती आरती ए शुक्ला, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील गोहद जिल
भिण्ड एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं श्री सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला प्राधिकरण भिण्ड एवं उपजेल लहार, गोहद एवं मेहगांव के उपजेल अधीक्षक एवं उपजेलों तथा विधिक सेवा समितियों का समस्त स्टॉफ भी उपस्थित रहा।