उत्तरप्रदेश

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत मिली सफलता

कबीर मिशन समाचार पत्र। तहसील कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।संवाददाता योगेश गोविन्दराव

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत उनके निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में रामकोला पुलिस व स्वाट विभाग की संंयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामकोला नेबुुुआ नौरंगिया मार्ग पर सिंगहा दमोदरी नहर पुलिया चौराहा के पास लूटी गयी वाहन सहित माल व अन्य वाहन एवं सामाग्री व असलहा के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार की।  

रामकोला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षक तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर गत 2/3 फरवरी की रात्रि में 1बजकर 40 मिनट के लगभग प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह मय फोर्स टीम व स्वाट टीम प्रभारी उ0 प्र0 अमित शर्मा की संयुक्त टीम ने रामकोला नेबुआ नौरंगिया मार्ग पर स्थित सिंगहा दमोदरी नहर पुलिया चौराहा के पास से दो नफर अभियुक्त रामप्रवेश कुमार पुत्र दशरथ सिंह सा0 – बोरिंग चौक तुर्कवलिया थाना-तुरकोलिया जनपद-मोतिहारी (बिहार) तथा इजहार अंसारी पुत्र मोहम्मद शहीद मियां सा0-शनीचरी बहुअरवा थाना शनीचरी जिला बेतिया बिहार को गिरफ्तार किया

तथा उसके कब्जे से एक अदद ट्रक डीसीएम संख्या यूपी 16 बी0टी0 2670,एक अदद टेम्पू संख्या बीआर 22 पी 9836,एक अदद पिकअप संख्या बीआर 22 क्यू 5981,62 बोरों में कुल 319 बंडल पान मसाला/जर्दा शुद्ध प्लस,दो अदद मोबाइल, 2100सौ रूपये नगद,एक अदद तमंचा 315बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक चाकू बरामद की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के आधार पर पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 22/2022 धारा 406 से तरमीम धारा 395/412 तथा 25/2022 धारा 3/25आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 26/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक रामचंद्र सिंह यादव, एस0आइ0 विजय शंकर सिंह, एस0आइ0 संदीप सिंह, का0 शुभम वर्मा, का0अश्वनी यादव, का0अंकुर चौधरी, का0 शुभेन्दु उपाध्याय,का0 छोटेलाल यादव,का0 मनीष राय, का0शिवा सिंह आदि रामकोला पुलिस सहित स्वाट टीम के एस0आइ0 मुबारक अली, का0 रणजीत यादव, का0 शिवानंद सिंह, का0राघवेन्द्र सिंह, का0चन्द्रशेखर यादव, का0 संदीप भास्कर और सर्विलांस के का0अतीश कुमार मौजूद रहे।  

About The Author

Related posts