भिंडl फूप थाने के ग्राम लालोर में एक 14 वर्षीय किशोर की उस वक्त मौत हो गई, जब वह लगुन फलदान प्रोग्राम के दौरान डीजे पर डांस कर रहा था। अचानक मौत से अफरा-तफरी मच गई,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर हॉस्पीटल के लिए भिजवाया और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 9 बजे छोटू पुत्र कमल सिंह राजपूत निवासी लालोर अपने रिश्तेदारों के साथ ज्ञानपुरा लगुन फलदान में गया हुआ था, वही डीजे पर डांस करते वक्त अचानक गश खाकर गिर पड़ा।
किशोर के बेहोश होकर गिरते ही प्रोग्राम में अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। फिलवक्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम करा कर मर्ग कायम कर घटना की जानकारी परिजनों से पूछताछ कर जुटाना शुरू कर दी है। यकायक हुई किशोर की मौत से खुशनुमा प्रोग्राम के घर में मातम छाया हुआ है।