जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन सोमवार को त्रिवेणी चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद संपन्न हुआ। निजी क्षेत्र की त्रिवेणी ग्रुप की रामकोला चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इन्द्रट्रीज ने नए पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ कर दिया।
शुभारम्भ से पहले चीनी मिल कैम्पस के मन्दिर के पुजारी विश्वनाथ पांडेय, नागेश्वर पांडेय, ने चीनी मिल के प्रबंधक यस राज सिंह द्वारा चीनी मिल के शुभारम्भ के पूर्व विधिवत पूजन अर्चन कराया गया।
उसके बाद सांसद विजय दुबे के साथ रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड़,ब्लॉक प्रमुख दिग्गविजय सिंह लक्ष्मण ने डोंगा में गन्ना डाल, पेराई सत्र शुरूआत कर दी ।सांसद विजय कुमार दुबे ने डोंगे के पूजन के बाद गन्ना तौल काटे पर बैल व बैलगाड़ी की पूजा अर्चना की और चीनी मिल प्रबंधन से कहा कि पर्ची जारी करने व गन्ने की तौल में पूरी पारदर्शिता रखी जाए व गन्ना समिति की ओर से किसानों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
विधायक विनय गोंड़ ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं को प्रथमिकता के आधार पर निस्तारित किय जाए तथा समय से गन्ना मूल्य का भुगतान होता रहे, इस पर मिल प्रशासन को ध्यान देना होगा। मिल के महाप्रबंधक यस राज सिंह ने अतिथियों व किसानों के प्रति आभार प्रकट किया।
त्रिवेणी चीनी मिल के नए सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर केन यूनियन के चेयरमैन शांतिश शाही,धनंजय गोविन्द राव,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीष कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव,
और रामकोला थाना प्रभारी आनंद गुप्ता, नथुनी कुशवाहा,भाजपा नेता अजय गोविन्द राव”शिशु, आशुतोष गोविन्द राव गोलू बाबू, भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष मनोज गोविन्द राव लल्लन बाबू, भाजपा नेता राहुल गोविन्द राव, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित,सत्यपाल गोविन्द राव, राजेश्वर गोविन्द राव मुन्ना बाबू,मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह,रविन्द्र प्रजापति, लेखपाल उमेश शाही, भोलू गोविन्द राव,
तारकेश्वर गोविन्द राव,भाजपा किसान मोर्चा के भानु प्रताप यादव, डायरेक्टर राजेश राव,कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय,अजय सिंह बघेल, भाजपा नेता अरुण सिंह, महामंत्री मनोहर गुप्ता, सूरज सिंह अश्वनी, राजेन्द्र श्रीवास्तव,विजय प्रताप सिंह, जगदीश चावला ,संजय चौबे,अरविंद जी,राजेंद्र श्रीवास्तव, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग व प्रगतिशील किसान तथा चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारीगण लोग मौजूद रहे।