कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान सोनकच्छ/देवास
सोनकच्छ में आज दिनांक 24/05/2025 को राज्य शासन के
निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बैक मैडम जी के आदेशानुसार जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ अमरीन शेख मैडम के मार्गदर्शन में एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र ओरिया जी के निर्देशन में सोनकच्छ ब्लॉक के ग्राम अगेरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें मरीजो को सामान्य हेल्थ चेकअप तथा उपचार के साथ-साथ एचआईवी, सिफलिस,हेपटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी की जांच की गई साथ ही शुगर एवं अन्य शारीरिक हेल्थ के अंतर्गत टेस्टिंग की गई।
हेल्थ कैंप में 23 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 6 मरीजो का टीबी हेतु खखार परीक्षण किया गया, शिविर के समस्त मरीजों की जांच नकारात्मक आई. हेल्थ कैम्प में डॉ दिव्या पाल CHO,नीलेश बरदिया लैब टेक्नीशियन,तकेसिंह सोलंकी परामर्शदाता,STS शिवेंद्र राजावत,रमेश चंद्र मालवीय सुपरवाइजर, कु.ज्योति परमार ए.एन.एम,राम कुँवर बाई ,आशा दुर्गा बाई आदि उपस्थित रहे। एवं उपस्थित समस्त ग्रामीणजन का सहयोग रहा।