कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।इछावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
थाना इछावर अंतर्गत ग्राम कुण्डीखाल निवासी फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी भांजी दिनांक 22/10/24 को घर से बिना बताये कही चली गई है रिपोर्ट पर थाना इछावर में नाबालिग बालिका के अपहरण का अपराध क्रमांक 351/24 धारा 137 (2) बीएनएस 2023 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। और बालिका की तलाश शुरू की गई।
प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये नाबालिग बालिका को शीघ्र दस्तायब करने के निर्देश दिये।
जिसमें अति पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री दीपक कपूर अनुभाग भैरूंदा के निर्देशन में थाना इछावर पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु मुखबिर तंत्र के माध्यम से एंव सायबर सेल से तकनीकी सहयोग लेकर थाना इछावर पुलिस द्वारा अपहर्ता को आज दिनांक 25/10/24 को दस्तयाब किया गया। एंव प्रकरण आदि की कार्यवाही के बाद बालिका को उसके परिजनो को सपुर्द किया गया ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुमार, सउनि जनार्दन मिश्रा, आर 311 नरेन्द्र जाट, आर 875 नेहा यादव की सराहनी भूमिका रही।