मध्यप्रदेश राजगढ़

तहसील में लंपी वायरस के दो दिन में चार मवेशियों में लक्षण


ग्राम जलोदिया व निपानिया हूर हूर में एक संक्रमित,पांदा जागीर में दो को लक्षण।

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास

सोनकच्छ। ग्राम निपानिया हुरहुर व ग्राम जलोदिया में एक-एक मवेशियों व पांदा जागीर में दो के संक्रमित होने की बात सामने आई है। जिसमे ग्राम निपानिया में आवारा मवेशी को लंपी वायरस के लक्षण होने की सूचना ग्रामीणों के अनुसार पशु विभाग को बुधवार को मिली थी। गुरुवार को सुबह पिपलरावा से टीम पहुँची, मवेशी निजी ना होकर बाजारू होने के कारण जंगल की तरफ चला गया, खेर ग्रामीण भी उसकी तलाश कर रहे है। वही दूसरी तरफ अन्य ग्राम जलोदिया में एक मवेशी संक्रमित पाया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला कि मवेशी को कोई जिसका की सोनकच्छ पशु विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर जांच के लिए सेंपल लिए है, तथा ग्रामीणों को आने वाले 7 दिवस तक मवेशी के पास कोई अन्य मवेशी ना ले जाने की हिदायद दी है, मवेशी का इलाज विभाग द्वारा किया जा रहा है। रोजाना बीमारी के स्तर की जांच की जा रही है। इसके साथ ही गाँव के अन्य मवेशियों का भी स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें कि सभी मवेशी स्वस्थ पाए गए। लक्षण वाले मवेशी की जांच कर आगे उपचार किया जाएगा।
पांदा जागीर में गुरुवार को पशु विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को पहुँचकर दोनो मवेशियों का इलाज किया साथ ही जांच कर सेम्पल भोपाल भेजा गया है, विभाग की माने तो तीन मवेशियों के सेंपल भेजे गए है, जिनके संक्रमण की पुष्टि जांच आने के बाद कि जाएगी। मामले में 7 दिन तक मवेशियों को अलग बांधकर रखने की सलाह दी गई है। ईधर शासन-प्रशासन एनजीओ और सेवा संस्थाओं की मदद से मवेशियों को लंपी वायरस से बचाव हेतु टीका लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर रहे है, साथ ही लोगो को ज्यादा से ज्यादा मवेशियों को टीका लगवाने की लिए प्रेरित कर रहे है। ईधर फिलहाल बाजार में घूमने वाले मवेशियों में ही इस लक्षण की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है। फिलहाल मामले में लंपी वायरस की दस्तक तहसील में हो चुकी है एवम आने वाले समय मे संख्या बढ़ने की संभावना है।

About The Author

Related posts