कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के समीप सोमवार की रात्रि लगभग 9 बजे रामकोला नगर पंचायत के सामने एक डंपर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर
रूप से घायल हो गया वह पटेरा के पास सूरज नगर में अपनी साली के शादी में जा रहा था जो आज ही बारात आया है।घायल बाइक सवार की पहचान 35 वर्षीय दुर्गा पुत्र बिंदालाल निवासी जखही बासपट्टी थाना घुघली जिला महराजगंज के रूप में हुई।गंभीर रूप से घायल बाइक अपने साली के शादी में उपस्थित होने के लिए जा रहा था
अभी वह रामकोला ही पहुंचा था। कि रामकोला कप्तानगंज रोड़ एन एच 730 पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सामने विपरीत दिशा से आ रहा डंपर बाइक सवार को टक्कर मार दिया जो वह एक पैर से पहले से ही पोलियो का शिकार था उसी
पर में ही फिर से चोट लग गई है। और हाथ में भी लगी है लोगों ने उसको सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रामकोला पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर करवा दी।