दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 19.07.2024 को खाती बाबा कॉलोनी, दम्मू का बाग, दतिया पर आरोपी रवि वंशकार पुत्र गोपाल वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छपरा, थाना पिछोर,
जिला ग्वालियर, हाल खाती बाबा कॉलोनी, दम्मू का बाग, दतिया द्वारा अपनी पत्नी पूजा वंशकार को रवि वंशकार निवासी बरोठा के साथ संदिग्ध अवस्था में अपने घर पर पाए जाने पर आरोपी द्वारा बेकाबू होकर घर के आंगन में लकड़ियों पर रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पूजा वंशकार व रवि वंशकार निवासी बरोठा, थाना डबरा देहात, ग्वालियर, पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध बार करके दोनों की मौके पर निर्मम हत्या कर दी।
जिस पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर आरोपी रवि वंशकार पुत्र गोपाल वंशकार निवासी खाती बाबा कॉलोनी, दतिया के विरुद्ध अपराध धारा 103 बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 19.07.24 को गिरफ्तार कर आरोपी को आज न्यायालय पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील बनोरिया एवं हमराह फोर्स उप निरीक्षक केहरि सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, महिला प्रधान आरक्षक मनीष लोधी, महिला आरक्षक सीमा भदोरिया, महिला आरक्षक शिखा साहू, आरक्षक रमन दुबे, आरक्षक सतीश, आरक्षक संजीव यादव, आरक्षक परमाल की सराहनीय भूमिका रही।