दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं अति. पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. अनुभाग सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेवढा निरीक्षक श्री गौरव शर्मा द्वारा टीम गठित कर फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगणों को दारू पीने के लिये पानी न देने से मना कर देने पर आरोपीगणों के द्वारा फरियादी व उसके परिवार की घर में मारपीट की थी।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सेवढ़ा में अपराध अप. क्र. 213/2024 धारा 115(2), 296, 331(6), 351(2), 191(2), 191(3), 190 बी.एन.एस का पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें दिनांक 27/07/24 को आरोपीगणो -1. सुरेन्द्र योगी (गोस्वामी) पुत्र सुनकेश गोस्वामी उम्र 25 साल, 2.नरेन्द्र पुत्र सुनकेश योगी उम्र 22 साल, 3.राम योगी पुत्र सुनकेश योगी उम्र 21 साल, 4. श्याम योगी पुत्र सुनकेश योगी उम्र 20 साल निवासीगण वार्ड क्र. 1 मठनपुरा सेवढ़ा को गिरफ्तार किया।उक्त कार्यवाही में निरी. गौरव शर्माथाना प्रभारी सेवड़ा,उनि. जितेन्द्र सिकरवार, प्र.आर. गिर्राज माथुर, आर.ईशूराज, आर. अमित, आर. शैलन्द्र, आर. अनिल, आर. प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।