कटनी

ग्राम पंचायत देवरी कलाॅ में आवास का लाभ अमीरों को :गरीब आवास लाभ से वंचित


देवरी कलाॅ। रीठी जिला कटनी (मूलचन्द मेधोनिया) देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन और वंचित लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजना सरकार द्रारा संचालित हो रही है। जो कि नागरिकों के स्वयं मकान होने का सपना साकार कर रहे है। लेकिन अवसरवादी और मौका परास्त लोग इस योजना में पलीता लगा रहे हैं। पंचायतें अपनी हरकत से बात नहीं आ रही है। सरपंच /सचिव अपने चहेते लोगों को और तो और संपन लोगों को लाभ योजना के उद्देश्य के विपरीत भ्रष्टाचार के रूप में रुतबादार, आसूदा लोगों को जिनके पास पहले से मकान सीमेंट के पक्के भवन है। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रहे हैं। जो कि शासन मंशा के विपरीत है।


इस योजना का एक मामला पंचायत देवरी कलाॅ जनपद पंचायत रीठी जिला कटनी का है। गांव के पक्के मकान, कृषि भूमि, गाड़ी और सभी संसाधनों के धनी हीरालाल साहू पूर्व सरपंच देवरी कलाॅ को आपात्र होते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ अनैतिक एवं नियमों को अनदेखा कर सरपंच /सचिव के द्रारा दिया गया है। हीरालाल साहू के तीन बेटे है। जिनके भी गांव में पक्के मकान बने हुए है। इन्हें कोई लाभ की आवश्यकता भी नहीं है। बावजूद इसके योजना का लाभ दिया गया है। जबकि गांव में आवासहीन, घास-फूस की झोपड़ी में रहने वाले लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों के आवेदन पत्रों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर आवेदन पत्रों को कचरे की टोकरी के हवाले किए जाते हैं।


गांव के मूल निवासी और ग्रामीण गरीबों ने जिला कलेक्टर कटनी और जनपद सीएमओ सहित एसडीएम से तत्काल आपात्रों को लाभ नहीं देने की मांग की गई है। साथ ही ऐसे संपन लोगों को लाभ पहुंचाने वाली सरपंच /सचिव के विरुद्ध शीघ्र संज्ञान लेकर कार्यवाही की भी मांग की है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ऐसी शिकायतें अनेकों बार की है। लोगों की अपेक्षा है कि शीघ्र जिला स्तर पर जांच कराकर पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।

About The Author

Related posts