मंदसौर

सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ के भैया बहिनों ने फिर बढ़ाया

कबीर मिशन समाचार/गरोठ,

सुरेश मैहर संवाददाता,

विद्यालय का गौरवगरोठ – नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ का कक्षा 12 वी तथा 10 वी का परीक्षा परिणाम विगत वर्ष की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी श्रेष्ठ रहा । विद्यालय के प्राचार्य प्रेम सिंह झाला के द्वारा बताया गया की, मा. शि. म. भोपाल द्वारा कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया !

जिसमे धीरज पाटीदार 88.4 प्रतिशत,विष्णु पाटीदार 87प्रतिशत, कविता रत्नावत 85.2प्रतिशत, प्रभा धनोतिया 82.8 प्रतिशत, निधी रत्नावत 78.2प्रतिशत, सुरभि विश्वकर्मा 77.4प्रतिशत, ईशा शर्मा 77.2प्रतिशत,अंतिमा व्यास 76.8प्रतिशत, दिव्यांका ग्वाला 76प्रतिशत, कुसुम पाटीदार 74.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाया ।उसी कड़ी मे कक्षा 10वी मे प्रज्ञा पाटीदार 92.8 प्रतिशत, तनीषा व्यास 88.8 प्रतिशत, कल्पना पंवार 86.2 प्रतिशत, राजेंद्र सिंह 86.2प्रतिशत, प्रतिज्ञा पाटीदार 85.4प्रतिशत, दीपक व्यास 82.4 प्रतिशत, संतोष कुमार 82.2प्रतिशत, शिल्पा कुंवर 81प्रतिशत, योगेंद्र पाटीदार 80.4प्रतिशत, सोनाली मीणा 79प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया!

उपरोक्त सभी भैया बहिनों ने विद्यालय के समर्पित आचार्य परिवार के मार्गदर्शन से तथा अपनी सच्ची मेहनत से अध्ययन करके परीक्षा मे सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके अपने परिवार एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया ।

विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर समस्त भैया बहिनों को प्राचार्य प्रेम सिंह झाला प्रधानाचार्य रामेश्वर परमार, विद्यालय समिति के दौलतराम मांदलिया, राजेश चौधरी, नारायण सिंह सिसोदिया कालूराम धनोतिया, पंकज सेठिया, घनश्याम पाटीदार,वरिष्ठ आचार्य संतोष प्रजापति तथा सभी पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई ।

About The Author

Related posts