गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा में शरद स्मृति न्यास के उत्कर्ष भवन का लोकार्पण बुधवार को बड़े ही धूम धाम से हुआ। इस अवसर पर संघ की दृष्टि से गंजबासौदा जिले के अंतर्गत कुरवाई, सिरोंज, लटेरी पठारी, त्योंदा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लोकार्पण के अवसर पर प्रमुख रूप से नौलखी खालसा के श्री महंत राम मनोहर दास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया, विभाग संघ चालक सुरेश देव, राजेश माथुर जिला अध्यक्ष सेवा भारती, रामकिशोर अग्रवाल अध्यक्ष
शरद स्मृति न्यास विदिशा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवाह श्री सेठिया ने कहा कि संघ का कार्य गंगा के अविरल प्रवाह के समान होता है जो कभी नहीं रुकता।
उन्होंने कहा कि देश का एक एक व्यक्ति भारत के संविधान का पालन करने बाला होना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कर्ष भवन सेवा संस्कार व समाज जागरण के पुनीत कार्य में उपयोग होगा साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा के कार्य में मातृ शक्ति अग्रणी श्रृंखला में होती है।
संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम चाहते हैं कि समाज सुधार का कार्य हो तो हमें स्वयं अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। जब हम अपने कर्तव्यों का पालन करना प्रारंभ कर देंगे तब स्वतः ही समाज में बदलाव आने लगेगा। वर्ष 2006 में गंजबासौदा को संघ की दृष्टि से जिले का दर्जा प्राप्त हुआ था। संघ की स्थापना हुए 100 वर्ष हो रहे हैं
आज संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन कर खड़ा हुआ है। इस अवसर पर नौलखी खालसा के श्रीमहंत राममनोहर दास जी ने कहा कि संघ ने इन 100 वर्षों की यात्रा में लाखों राष्ट्र भक्त कार्यकर्ताओं का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि आज नवीन कार्यालय का लोकार्पण हुआ है कार्यालय का अर्थ होता है जहां कार्य को लेकर मंथन हो वह कार्यालय होता है।
श्रीमहंत बोले कि आज उत्कर्ष भवन का लोकार्पण हुआ है यह नाम ही बड़ा पुनीत है उत्कर्ष का अर्थ होता है प्रगति, विकास यह भवन सेवा कार्य के साथ एक देवालय शिवालय के रूप में उपयोग होगा।
लोकार्पण के भव्य कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौहान ने किया जबकि संघ कार्य की स्तिथि का ब्यौरा हरिनारायण अहिरवार द्वारा बताई गई। कार्यालय भवन की प्रस्तावना रीतेश रघुवंशी द्वारा रखी गई।
जबकि कार्यक्रम के समापन पर आभार राम किशोर अग्रवाल ने व्यक्त किया। उत्कर्ष भवन के लोकार्पण के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में संघ के स्वयं सेवक सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।