चैंपियन लीग की प्रथम विजेता बनी टाटिया भील साधन खेड़ी!
वही उपविजेता मलिक फाइटर खुजनेर
पड़ाना -डीसीसी चैंपियन लिग के तत्वाधान में रविवार सेमीफाइनल एव फाइनल मुकाबला हुआ रविवार पहला सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप ए टॉपर एवं ग्रुप बी की सेकंड टीम मलिक फाइटर खुजनेर एवं मां शारदा क्लब पड़ाना के बीच
खेला गया जिसमें मा शारदा ने बेटिग करते हुए मामूली सा स्कोर 50 रन का लक्ष्य मलिक फाइटर खुजनेर के सामने रखा जवाब मे मलिक फाइटर ने 5अवर मे मेच जितकर फाइनल मे पहुची ! दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप बीके टॉपर एवं ग्रुप ए की सेकंड टांटिया भील एवं भाग्योदय वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें भाग्योदय
वॉरियर्स बैटिंग बैटिंग की और सात ओवर में 66 रन पर ऑल आउट होकर फाइनल मुकाबले में टाटिया भील साधन खेड़ी को पहुंचा दिया! तत्पश्चात महा मुकाबला फाइनल मलिक फाइटर खुजनेर एवं टांटिया भील साधन खेड़ी के बीच फाइनल मुकाबला खेला
गया! जिसमें मलिक फाइटर ने निर्धारित आवर में सात विकेट खोकर 110 रनों का लक्ष्य टाटिया भील के समक्ष रखा लक्ष्य का जवाब देने के लिए मैदान में उतरी टाटिया भील खिलाड़ियों ने चौके छक्के की बारिश करते प्रथम विजेता के रूप में पहुंच कर डीसीसी चैंपियन लिग की हकदार बनी!जहां भारतीय स्टेट बैंक
शाखा द्वारा टाटिया भील कप्तान प्रहलाद राजपूत को 41000 रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही उपविजेता टीम मलिक फाइटर खुजनेर कप्तान फरहान खान ग्रामीण बैंक द्वारा 21000 रुपए एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच इरफान में और मैन ऑफ द सीरीज इरफान
में को दी गई इस मौके पर सतीश पुरी गोस्वामी भारत ऑटो पार्ट्स असीर अंसारी डीसेंट पब्लिक स्कूल साइ नाथ अकैडमी साकार पब्लिक स्कूल मोन फोर्ड अकैडमी रोशन गुप्ता जोरावर खाती इत्यादि ने मैन ऑफ द मैच बेस्ट बॉलर बल्लेबाज मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया इस मौके पर लिग अध्यक्ष योगेंद्र परमार गोकुल प्रसाद दुगरिया
पड़ाना चौकी प्रभारी एवं सतीश पुरी गोस्वामी पवन विश्वकर्मा जेपी गोस्वामी अल्ताफ अंसारी मुबरीक मंसूरी अशोक शर्मा आशु व्यास संदीप गुर्जर आयोजित समिति सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे!