मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भलुही में बर्षो से लगी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने पर आक्रोशित महिलाएं जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गई मौके पर पहुंचे कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी विकास
चंद्र मैप तहसीलदार क्षेत्राधिकार कुंदन सिंह ने समझा बूझाकर पुलिस के साथ धरना को समाप्त कराया और वही अंबेडकर की प्रतिमा की मरम्मत भी कराया गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अयोध्या भाई ने प्रतिमा की खंडित होने पर प्रशासन को से कहा
कि जब बाबा साहेब की प्रतिमा ही सुरक्षित नहीं तो दलित कहां तक सुरक्षित होगा इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार जितेंद्र कुमार समरेंद्र सिंह सतवार सहित बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता व अंबेडकरवादी लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job