खरगोन देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

पुलिया के ऊपर पानी आने से बच्चें बरुड परीक्षा केंद्र 3 घंटे देरी से पहुँचे।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया

खरगोन। जिला मुख्यालय के करीब ग्राम देवली में बरसात के पानी के बढ़ने से पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा। जिनसे आवागमन काफी हद तक प्रभावित हुवा। कक्षा 9 th के बच्चो को ग्राम गवली से बरूड रोज पढ़ने के लिए जाना होता हैं। इन दिनों बच्चो की त्रैमासिक परीक्षाएं भी चल रही हैं पुलिया के ऊपर से पानी जाने के कारण बच्चे 3 घंटे देरी से स्कूल को पहुँचे। छोटी पुलिया व बरसात के कारण वे समय से स्कूल नही पहुँच पाते है। बहुत से मजदूर भी गाँव से बाहर रोज मजदूरी के लिए जाते है लेकिन उन्हें भी निराश होकर लौटना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम की सड़क दो वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है। आज तक भी इसका कार्य पूर्ण नही किया जा रहा है। जिम्मेदारों का ध्यान ही इस ओर नही जा रहा है, जबकि इस समस्या के कारण पूरे ग्राम की व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं। नाले में पानी के बढ़ने पर कभी रात में भी चार से पांच घंटे उस पार ही इंतजार करना पड़ता है। हमारा ग्राम जिला मुख्यालय से अधिक दूरी पर नही है , उसके बाद भी हमारे ग्राम के ये हाल है। इस प्रकार जनमानस का प्रभावित होकर परेसान होना चिंता का विषय बनता जा रहा है।

About The Author

Related posts