संवाददाता, मंगल भिलाला दिनांक, 06/03/2025जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर/
गुरुवार शाम 4 बजे अम्बेडकर पार्क बस स्टैंड पचोर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर
के आह्वान पर भाजपा सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पचोर, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी उदनखेड़ी के संयुक्त तत्वधान में कांग्रेसीयों ने कड़ा विरोध जताया lब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा
अम्बेडकर पार्क के सामने बस स्टैंड पर पहुंच कर मुख्यमंत्री व मंत्री प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद नारों के साथ प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया l कांग्रेस ने इस बयान की निंदा करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मीडिया से कहा कि मंत्री पटेल ने जनता द्वारा सरकार से की गई
मांगों को भीख मांगना करार दिया था, जिस पर कांग्रेस ने घोर निंदनीय बताया उन्होंने मंत्री प्रहलाद पटेल को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी बात कही l जिला संगठन मंत्री राधेश्याम सोंमतिया ने कहां की मंत्री प्रहलाद जी को शर्म आनी चाहिए वाह
अपनी सरकार अपने आका कोई भिखारी कह रहे हैं, कांग्रेस नेता नन्दलाल नगर ने कहां की जनता जनार्दन पार्टी के लिये भगवान होती है उसे ही बीजेपी पार्टी के लोग भिकारी कह रहे हैं चुनाव के समय धान (गेहूं) के क्या वादा किया था और क्या लें रहे हैं l
किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र जाट ने कहां की बीजेपी सरकार हरिजन आदिवासियों पर लगातार अन्य अत्याचार कर रही है, ज़मीन अधिग्रहण को लेकर या विस्थापनों को लेकर हर तरफ परेशान किया जा रहा है
lकांग्रेस कार्यकर्ताओं जब हाथों में पुतला फुंकने लगे तब मौके पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों से मंत्री का पुतला दहन के वक्त छीना झपटी भी हुई लेकिन असफल रहे और कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री पटेल का पुतला दहन करने में सफल रहै l
पुतला दहन करते वक़्त पार्षद अमन मुदेरीया का हल्का सा हाथ भी जल गया l उक्त पुतला दहन में कांग्रेस नेता महेश मालवीय, जनपद सदस्य बनवारी लाल मालवीय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल, कांग्रेस st सेल जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला, नगर युथ कांग्रेस अध्यक्ष
गिरिराज रजक, युवा नेता मुकेश मेघवाल, कला मालवीय, कीरण बाई, राकेश मालवीय, हेमंत पंडित, राम बाबू गुर्जर, हरनाम सिंह सिसोदिया, अहसान अली, प्रीतम गुप्ता, जीतेन्द्र गुर्जर, दिनेश रुहैला आधि कॉग्रेस जन उपस्थिति हुये l