कोंग्रेसियों ने निकाली जय हिन्द यात्रा, पूर्व सैनिकों का किया सम्मान l जिले के तमाम पदाधिकारी गण शामिल हुऐ l
कबीर मिशन समाचार-राजगढ़ पचोर से संवाददाता:- सत्येंद्र जाटव
देश के सैनिकों के सम्मान में सफलता के सम्मान में जिला समन्वयक समिति राजगढ़ के निर्णय अनुसार 25 मई को पचोर नगर में “जय हिंद यात्रा” निकाली गई l दोपहर 12:00 बजे पुराना बस स्टैंड पचोर विजय स्तम्भ पर माल्यार्पण कर पूर्व सैनिकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई l
रेली पुराना बस स्टैंड से शुरु होकर, सराफा मार्किट होते हुऐ, गाँधी चौक पर गाँधी प्रतिमा पर माल्याअर्पण किया गया उसके बाद रैली मंडी गेट होते हुऐ नया बस स्टैंड पर भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l इसके बाद रैली का समापन पुरानी बस स्टैंड पर किया गया l
वहां पर पूर्व सैनिकों का साफा, साल, श्रीपाल से सम्मान किया गया पूर्व सैनिक ॐ प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुऐ कहां की इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए l सैनिकों को इससे आत्मबाल मिलता है उनमे ऊर्जा जागृत होती है l उपस्थित जिला
पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह सोंधिया, राजगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. रामप्रसाद दांगी,बापूसिंह तंवर, रामचंद्र दांगी, गिरीश भंडारी ,हजारीलाल मालवीय, पुरुषोत्तम दांगी, हेमराज कल्पोनी, कृष्ण मोहन मालवीय, संगठन मंत्री राधेश्याम सोमतिया,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना भार्गव,मीना मालवीय, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष
राजेंद्र सिंह राजपूत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह चौहान, अनुसूचित जनजाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष तथा कांग्रेस नेतागण, पदाधिकारी गण,कार्यकर्ता गण,जन प्रतिनिधि गण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन अमित बंसल एवं शैलेन्द्र शर्मा ने किया l उक्त रैली में खुली गाड़ी में नन्नी-नन्नी बालिकाओं को रानी लक्ष्मी बाई एवं इंदिरा गाँधी बनाकर बिठाया गया जों काफ़ी का केन्द्र रही l उक्त रैली में देश भक्ति गीतों पर झूमाते, नाचते, गाते चल रहे थे पूर्व सैनिक ग्रामीण अंचलों से भी काफ़ी लोग आये थे l
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अर्चना भार्गव ने कहां की आज बड़े गर्व की बात है की हम पूर्व सैनिकों का सम्मान कर रहे हैं परन्तु बड़े दुर्भाग्य की बात है की l जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोंहीत ने आपने उदबोधन में कहा की इंदिरा गाँधी जी जब प्रधानमंत्री थी सभा को सम्बोधित कर रही थी
तब उनको गोली मारी, राजीव गाँधी जी को बाम से उड़ा कर शहीद कर दिया गया, मुट्ठी भर हड्डी वाले उस महात्मा गाँधी को गोली मारी, नाथूराम गोडसे कौन था आप सभी जानते हैं पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची ने कहा आज देश में कीस प्रकार की राजनीती चल रही है सत्ता धारी लोंग सत्ता के नशे में क्या गुल खिला रहे हैं आप सभी को पता है और भी बहुत कुछ कहां ऊर्जा मंत्री ने l
उक्त यात्रा संयोजक नंदलाल नागर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजगढ़ व पंडित देवेंद्र पारासर अध्यक्ष सेवादल कॉग्रेस राजगढ़ दोनों उक्त कार्यक्रम के संयोजक रहें ।