दतिया थाना कोतवाली दतिया में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नीरज भदकारिया का स्थानांतरण दतिया से ग्वालियर होने पर खटीक समाज दतिया द्वारा उन्हें गरिमामयी विदाई दी गई।
इस अवसर पर समाजजनों ने भदकारिया को फूल मालाओं, शॉल-श्रीफल एवं माई की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।समाज द्वारा इस सम्मान समारोह में भदकारिया के सेवा कार्यों और उनके कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की गई। उपस्थित सभी लोगों ने मां महाकाली और माई से प्रार्थना की कि वे भदकारिया और उनके परिवार पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखें। समाज ने आशा व्यक्त की कि भदकारिया अपने जीवन में निरंतर प्रगति करते हुए सफलता की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे।