राहुल मैहर जिला ब्यूरो मंदसौर
मंदसौर -संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प की संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला रतलाम के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश बेरागी निवासी रावटी ने आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर व मध्यप्रदेश पौधारोपण महाभियान के तहत आज गांव रावटी मे पौधरोपण कर जब तक बडा नही होगा तब तक की उसकि जिम्मेदारी सम्भालने का प्रण भी लिया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान का सपना मध्यप्रदेश पौधारोपण महाभियान के
एक पेड तुम लगाऔ ओर एक पेड हम लगाए
आऔ मिलकर रतलाम को हरा भरा बनाये
यह नारा सत्य करते हुवे रक्त सेवा हिंदुस्तान जिला रतलाम के जिला अध्यक्ष मुकेश बेरागी निवासी रावटी ने अपने ही गांव रावटी मे आज पौधा लगाया!
इस कार्य की प्रसंशा माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेसेज द्वारा धन्यवाद दिया
बहुत बहुत धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान का!
उक्त जानकारी रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प के प्रदेश सहायक सचिव निलेश परमार निवासी बोरदिया ने दी