नीमच

खाद्य विभाग की नाक के नीचे से खरीदे जा रहे उचित मूल्य दुकान के चावल जबकि चावल खरीदने पर हो सकती है कार्यवाही

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। नीमच जिले में चावल खरीदने का व्यापार जोरो शोरो से चल रहा है।एक ऐसा ही मामला नीमच में स्टेशन रोड़ मंडी गेट के सामने स्थित पार्श्वनाथ प्रोविजन पर देखने को मिला है। जहाँ अनाज के साथ साथ उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त चावल की खरीदी अपने चरम पर है। उक्त दुकान संचालक द्वारा सोसायटी के चावल 8 रु. किलो में खरीदा जा रहा है। यहाँ क्विंटलों में सरकारी चावल की खेप है।
जब कबीर मिशन समाचार द्वारा ग्राउंड जीरो पर जाकर पता किया तो चावल खरीदा जा रहा था और दुकान के ऊपर वाले माले पर पहुचाया जा रहा था। और जैसे ही टीम वहाँ पहुची तो दुकान के बाहर खड़े ग्राहक जो चावल बेचने आये थे वहां से रफ्फूचक्कर हो गए। दुकान संचालक से बात की गई तो उसके द्वारा पत्रकार से अभद्रतापूर्ण तरीके से जवाब दिया गया। और कहा कि हम चावल नही लेते हैं। दुकान के अंदर देख लो और बुला लो किसी भी अधिकारी को हम नही डरते उनसे,
जब दुकान संचालक चावल नही ले रहा था तो चावल के कट्टे को दुकान में क्यों ले जा रहा था। जिसका हमारे पास वीडियो है। खबर प्रकाशित होते ही कही संचालक खरीदे हुए चावल को ठिकाने में नही लगा दे….?
अब देखना होगा कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

About The Author

Related posts