भोपाल

बौद्धिक शैक्षिक समिति की पहली बैठक समिति के मुख्यालय भोपाल में सम्पन्न हुई

बौद्धिक शैक्षिक समिति की पहली बैठक समिति के मुख्यालय भोपाल में सम्पन्न हुई

बौद्धिक शैक्षिक समिति की पहली बैठक समिति के मुख्यालय भोपाल में सम्पन्न हुई

भोपाल, दिनांक 13 नवम्बर 2022. ”बौद्धिक शैक्षिक समिति” की पहली बैठक समिति के मुख्यालय 103, सेक्टर 5, पार्कसिटी, कटारा हिल्स, भोपाल में सम्पन्न हुई. बैठक की शुरुआत में महापुरुषों के चित्रों पर बौद्धिक शैक्षिक समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री एम॰ एल॰ गंगोरे, सचिव डॉ॰ योगेंद्र कुमार, सहसचिव श्रीमति सुषमा बेदुये, कोषाध्यक्ष श्री हेमराज सोनवरसे, मार्गदर्शक श्री पवन कुमार बेदुये द्वारा पुष्प अर्पित किये गये. समिति के भावी सदस्यों के द्वारा भी पुष्प अर्पित किये गये. समिति के सदस्यों के आपसी परिचय के बाद बौद्धिक शैक्षिक समिति के उद्देश्यों के बारे में अध्यक्ष श्री एम.एल.गंगोरे, सेवानिव्रत, रीजनल डाइरेक्टर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई.समिति के ज्ञापन, उद्देश्य व नियमावली पर सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति व सहमति दी.मुख्य उद्देश्य-समाज के गरीब बच्चों को आने वाले विकट समय में कैसे शिक्षा मिल सकेगी, इस विषय पर गंभीरता से विचार किया गया.विशेष रूप से वर्तमान समय में सरकारों के द्वारा सरकारी स्कूलों को धीरे धीरे बंद किया जा रहा है, कुछ सरकारी कालेजों को भी बंद करने के समाचार आए दिन समाचार पत्रों में छपते रहते हैं, ऐसे वातावरण में गरीब समाज के बच्चे शिक्षा से वंचित हो सकते हैं.दूसरे, समाज में फैल रही बेरोजगारी की समस्या से समाज को कैसे बचाया जा सके, विषय पर भी गंभीरता से चर्चा की गई. सम्माननीय सदस्यों ने अपने सकारात्मक विचार रखे. इन दोनों विषयों पर रचनात्मक काम किया जाना है. इसके लिए श्री पवन कुमार बेदुये, प्राचार्य, केन्द्रीय विध्यालय, इंदौर ने समिति के उद्देश्यों को विभिन्न तरीके से समाज में प्रसारित करने पर अपने विचार रखे. सचिव डॉ॰ योगेंद्र कुमार, प्रोफेसर, मेनिट, भोपाल ने समिति की वैबसाइट बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए.कोषाध्यक्ष श्री हेमराज सोनवरसे, शिक्षक ने कहा कि बौद्धिक शैक्षिक समिति के द्वारा समाज के हितचिंतकों व दानी व्यक्तियों को जोड़कर उनसे तन-मन-धन और अनुभव प्राप्त किया जाना चाहिये.सहसचिव श्रीमति बेदुये ने कहा कि समिति में महिलाओं के योगदान के लिए अधिक संख्या में उन्हें शामिल किया जाना उत्तम रहेगा. श्रीमति रजनी गंगोरे, ग्रहिणी ने कहा कि समिति के संस्थापक सदस्यों को चाहिये कि वे अपने घर से एक एक आजीवन सदस्यों को बौद्धिक शैक्षिक समिति में शामिल करें, इस पर श्रीमति कुसुम रानी ने अपनी सहमति जताई. सदस्यों द्वारा यह भी तय किया गया कि सप्ताह में एक दिन बौद्धिक शैक्षिक समिति की ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी. उपस्थित सदस्यों द्वारा एक दूसरे को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई.
(एम.एल.गंगोरे)
अध्यक्ष 9406900103

About The Author

Related posts