पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया—।गरोठ–महिला बाल विकास
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
विभाग गरोठ द्वारा सेक्टर शामगढ़ एवं खजूरीपंथ में पर्यवेक्षक रीना झिंझोरिया द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन करवाया गया । जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न व्यंजन एवं पौष्टिक प्रदर्शनी लगाई गई । मिशन नींव के भारत सिंह सोनगरा द्वारा कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई भी मॉड्यूल
1 का प्रशिक्षण दिया गया । रीना झिंजोरिया द्वारा पोषण पखवाड़े के दौरान थीम अनुसार निम्न कार्य करवाए गए @ पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रिय बनाना @ C-MAM (समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन) मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन विषय= *
पोषण ट्रैकर एप के प्रति जागरूकता*शारीरिक माप कर पोषण स्तर का निर्धारण
चिन्हित कुपोषित बच्चों की C-MAM कार्यक्रम में पंजीयन एवं पोषण प्रबंधन साप्ताहिक फॉलो अप एवं दवाईयों का वितरणगतिविधिया _1. भारत सरकार के पोषण ट्रैक्टर में लाभार्थी मॉड्यूल हितग्राही के फोन पर इंस्टॉल करवाना
एवं हितग्राही से चर्चा 2. हितग्राही मॉड्यूल के उपयोग से FRS एवं E-KYC करने में सहयोग 3 छूटे हुये हितग्राहियों का पंजीयन एवं आधार सत्यापन का कार्य4. 10 दिवसीय शारीरिक माप दिवस बच्चों का वजन एवं लंबाई/ ऊंचाई माप कर पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्टि5. चिन्हित SAM बच्चों के भूख की
जांच तथा फैले हुए बच्चों को रेफर करना एवं समय से रेफरल हेतु परिवार की जागरूकता करना आदि गतिविधियों में , महिला एवं बाल विकास ,समुदाय सदस्य जनप्रतिनिधि, महिला समूह सदस्य ,विभिन्न समितियां के सदस्य, 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे, स्कूल के बच्चे, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सी एच ओ
आदि के सहयोग से किया जाना है.पोषण पुनर्वास केंद्र शामगढ़ की एफ डी प्रसन्ना श्रीवास्तव द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों में सेम बच्चों की पहचान एवं उन्हें एनआरसी के भर्ती करवाने सम्बन्धित जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई ।