इंदौर उज्जैन उत्तरप्रदेश ग्वालियर चंबल दिल्ली देश-विदेश नर्मदापुरम भोपाल मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राजनीति राजस्थान रीवा शहडोल शिक्षा समाज होशंगाबाद

RSS की समरसता को नहीं मिली सफलता, अनेक प्रयास के बाद भी नहीं करने दिया दलित दुल्हे को मंदिर प्रवेश। गांव की परंपरा है किसी दलित को मन्दिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा

उज्जैन। दुखद किन्तु चिंतनीय ग्रामीण इलाकों में आए दिन अनूसूचित जाति वर्ग के दुल्हे की बारात दबंगो द्वारा रोक दी जाती हैं। मंदिर प्रवेश नहीं करने दिया जाता। ताजा मामला उज्जैन जिले के थाना भाट पचलाना क्षेत्र के ग्राम बरडिया का हैं। दुल्हा मेहरबान परमार (मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक) को मंदिर प्रवेश नहीं करने दिया गया और ट्रैक्टर ट्रॉली से बारात का रास्ता रोक दिया था और गांव के दबंग लोग बारात में विवाद करेगें। मंदिर प्रवेश नहीं करने देंगे। ऐसी आशंका के चलते परिजनों ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार से गुहार लगाई।

परमार ने अपने पदाधिकारीयों के साथ उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल और एडीएम संतोष टैगोर से मुलाकात कर गांव की समस्या से अवगत कराया। साथ ही परमार ने इस मामले में संघ नेताओं से भी मदद मांगी ताकि दलित दुल्हे को बिना किसी विवाद के मन्दिर प्रवेश कराया जा सके । बारात के पूर्व ही गांव के कट्टर पंथियों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर प्रवेश को लेकर चर्चा की और कहा कि हमारे गांव की परंपरा है किसी दलित को मन्दिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।दलितों पर पथराव करने हेतू दबंगों ने अपने अपने घरों की छतों पर पत्थर इक्कठे कर लिए थे। गांव में वर्ग संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई थी।

गांव के एक छोर पर दलित समाज और गांव के दूसरे छोर पर सवर्ण समाज बीच मे पुलिस थी। स्थिती देख बैंड बाजे वाले बारात छोड़ कर भाग गए दुल्हे को मंदिर प्रवेश की बारी आई तो एसडीएम ने परमार से कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नही है। इसलिए आप मंदिर प्रवेश की जिद छोड़ दिजिए। विवाद हुआ तो हम संभाल नही पायेंगे। आप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो समाज को मंदिर के बजाय स्कूल और शिक्षा के लिए प्रेरित करो । भगवान तो सभी जगह है। मन्दिर जाकर क्या करोगे ? परमार ने कहा यदि भगवान सभी जगह है तो मन्दिर क्यों बनाया गया।

यह सुन एसडीएम तिलमिला उठी और कहा यहां की परंपरा को में नहीं तोड सकती। आप बाहर से ही दर्शन करो और जाओ।अंततोगत्वा दलित दुल्हे को मन्दिर प्रवेश नहीं दिया गया उसे बाहर से ही दर्शन कर अपने मन को समझाना पड़ा। और वहा पर मौजूद पुलिस प्रशासन नपुंसक की भाती मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। संघ नेताओं ने भी दबंगों को समझाने का काफी प्रयास किया किन्तु असफल रहे।

About The Author

Related posts