मंदसौर

विधायक देवीलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ ओर समापन।

तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कबीर मिशन समाचार पत्र गरोठ

सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ

विजेता टीम के खिलाड़ियों को विधायक ट्रॉफी एवं पुरुस्कार के साथ किया सम्मानित—-
गरोठ । शिक्षा के साथ साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भी क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरकर सामने आए और खिलाड़ी प्रोत्साहित हो। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खेल एवं युवक कल्याण के माध्यम से विधायक कप स्पर्धा शुरू की। हर साल प्रत्येक विधानसभा में विधायक कप स्पर्धा का आयोजन होता है।


दशहरा मैदान गरोठ में 13 मार्च को विधायक कप स्पर्धा का आयोजन किया गया। विधायक देवीलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार पूर्व जिला महामंत्री राधा किशन पाटीदार मिनरल चौरड़िया भानपुरा सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष भगवान सिंह चंद्रावत मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान गरोठ मंडल अध्यक्ष खड़ावदा चंद्र प्रकाश पंडा मेल खेड़ा मंडल अध्यक्ष राजमल सुरावत एडिशनल एस पी महेंद्र तारणेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी तहसीलदार नारायण नादेडा महेंद्र सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा गरोठ आदि की उपस्थिति में स्पर्धा का शुभारंभ ओर समापन हुआ ।

सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया और शाम 6 बजे के बाद समापन किया गया। स्पर्धा बालक वर्ग में कबड्डी और बालिका वर्ग में खो खो का आयोजन किया गया।अच्छा प्रदर्शन करने वाले गरोठ क्षेत्र के खिलाड़ियों का विधायक द्वारा पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर एएसपी श्री महेंद्र तारणेकर ने कहा कि जीते हुए का सम्मान जब तक नही करोगे जब तक आप नही जीत सकते । विधायक देवीलाल धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफलता के लिए जीवन मे अगर सपना देखना है तो उसके लिए लगातार प्रयास करना है ।
निराश होने की जरूरत नही है ।प्रेक्टिस करे । जीवन मे आगे बढे । राजेश चौधरी ने भी संबोधित किया ।
विधायक द्वारा खिलाड़ियों का द्वारा परिचय किया गया ।प्रतियोगिता का समापन शाम 5 बजे विधायक देवीलाल धाकड़ की उपस्थिति में किया गया ।
जिसमे 16बालक कबड्डी ओर 8 बालिका खो खो टीम ने लिया भाग जिसमें विजेताखो खो बालिका1— प्रथम पंचशील एकेडमी गरोठ 2– द्वितीय गरोठ सपोर्टस 3–तृतीय भानपुरा एक़ेडमी ।बालक कबड्डी–1– प्रथम देथली 2– दितीय गरोठ 3–तृतीय खड़ावदा ।आदि टीमो में प्रथम टीम को 11000 रुपए, द्वितीय टीम को 7000 रूपए एवं तृतीय विजेता टीम को 500 रुपए का पुरस्कार एवं ट्राफी दी गई। साथ ही स्पर्धा में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनका स्वागत कर किया सम्मान किया। कोच भानपुरा एकेडमी भानपुरा का विधायक द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन नेपालसिंह तोमर के द्वारा किया । आभार व्यक्त विजेंद्र देवड़ा के द्वारा किया गया ।

About The Author

Related posts