मंदसौर मध्यप्रदेश

दीवाली की खुशी मातम में बदली…

करजु में टिफिन का ढक्कन पटाखे के उपर रखकर फोड रही थी युवति, टिफिन का नुकीला किनारा पेट में घुसा, मौत।

मंदसौर। दिपावली पर एक दुःखत खबर मन्दसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र से आई है जहां गांव करजू में एक 20 वर्षीय बालिका की मौत पटाखा जलाने के दौरान हो गई, बताया जा रहा कि टिफिन के नीचे पटाखा रखकर फोड़ने से टिफिन का नुकीला हिस्सा उड़कर बालिका के पेट मे जा लगा जिससे ये हादसा बालिका की मौत में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार भावगढ थाना क्षेत्र के ग्राम करजू में माली समाज की 20 वर्षीय बालिका टीना पिता गोवर्धनलाल माली परिवार के साथ बुधवार को दिवाली गोवर्धन पूजा का जश्न मना रही थी। सभी बालक बालिकाएं पटाखे जलाने में मस्त थे तभी टीना ने भी मस्ती मस्ती मे टिफिन का ढक्कन पटाखे पर रखकर फोड पटाखा फोड़ दिया, पटाखा फूटने के बाद ढक्कर का एक हिस्सा तेज स्पीड से युवति के पेट में जा घुसा।

घटना के बाद परिजन तुरंत टीना को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। दीवाली की खुशी चंद मिनिटों में ही मातम में बदल गई। इस घटना से सभी को सबक लेना चाहिए। पटाखा फोडते वक्त सावधानी बरतना चहिए। साथ ही माता पिता को भी अपने बच्चो पर नजर रखनी चाहिए कि वो मस्ती में कोई गलत काम न कर दे कि जिससे कोई बड़ा हादसा घटित हो जाये।

About The Author

Related posts