कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरान आतंकी हमले के विरोध में और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गरोठ नगर में विधायक चंद्ररसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन नपं अध्यक्ष राजेश सेठिया के नेतृत्व में एक विशाल और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा महाराणा प्रताप उद्यान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुराने बस स्टैंड पर पहुंची।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह चंद्रावत, शिव सिंह और शिवराज सिंह का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित प्रशांत व्यास नीमच ने भी मंच से आशीर्वचन प्रदान किए।आभार भारत विकास परिषद सचिव हेमंत पाटीदार ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष, गोकुल सिंह, कमलेश गुर्जर, सतीश गुजराती, महेश मालवीय, अमित चौधरी, महेश सैठिया, मनीष पाटीदार आदि उपस्थित रहे।