सिरोज
जिला संवाददाता संजीव शर्मा
जन चेतना मंच द्वारा विभिन्न ग्रामों के दिव्यांगजनों के मेडिकल बोर्ड विदिशा से प्रमाणपत्र व ट्रेन यूनिक कार्ड बनवाए। संगठन दिव्यांगजनों के सर्वत्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। महानीम चौराह पर समाजसेवी डॉ. लक्ष्मण सिंह जी मीणा द्वारा अल्पाहार करवाकर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया। मेडिकल बोर्ड द्वारा की जा रही
खानापूर्ति और औपचारिकता को लेकर सिरोंज लटेरी विधायक आदरणीय उमाकांत जी शर्मा को अवगत कराया जिस पर विधायक जी ने सर्वप्रथम समस्त दिव्यांगजनों का विश्रामगृह सिरोंज में यथोचित स्वागत–सत्कार कर मौके पर ही फोन से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों कलेक्टर,
सी एम एच, जिला सीईओ से सख्त लहजे में बात कर, समस्याओं का समाधान करवाया। इस अवसर पर सिरोंज SDM श्री हर्षल जी चौधरी सहित सामाजिक निशक्तता विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। आदरणीय विधायक जी तथा डॉ. लक्ष्मण सिंह मीना जी को उत्साहवर्धन