दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 अगस्त 2024 को 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर ने कहा कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह 9 बजे किया जाएगा। उन्होंने जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, बैठक में उन्होंने मुख्य समारोह स्थल के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी शासकीय व सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह में शामिल होने को कहा।
उन्होंने परेड एवं रिहर्सल, आमंत्रण कार्ड, बैठक व्यवस्था, साज- सज्जा, बेरिकेटिंग, विद्युत, पानी व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर आधारित कार्यक्रम, व्यायाम एवं देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा झांकी के आयोजन करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, ज्वाइंट कलेक्टर बृज बिहारी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।