खरगोन मध्यप्रदेश

पी एम आवास योजना का पैसा तो नही मिला मगर अफसरों की धमकियां जरुर मिलने लगी।

कबीर मिशन समाचार खरगोन ब्यूरो विशाल भमोरिया।

खरगोन। महेश्वर हितग्राही सिराज कालु अंसारी को पी एम आवास योजना का लाभ मिला वह अपना आशियाना बनाने का सपना बुनता ही रह गया और एक लाख रुपए का नोटिस देख सब सपने धराशाई हो गए जब इसकी शिकायत जन सुनवाई में की तो हितग्राही को अफसरों की धमकियां मिलना चालु हो गई सिराज कालु अंसारी ने आरोप लगाया पीएम आवास राशि गबन का आरोप, जनसुनवाई में महेश्वर नगर परिषद अफसरों पर कार्रवाई की मांग की महेश्वर नगर परिषद में पीएम आवास राशि गबन का मामला सामने आया है जहाँ 1 लाख रुपए राशि गबन का यह गंभीर आरोप हितग्राही ने जनसुनवाई में शिकायत करते हुए लगाया और जांच की मांग की है। जनसुनवाई में पहुंचे सिराज कालू अंसारी वार्ड 13 महेश्वर ने शिकायत में बताया कि 5 जनवरी 2023 को नगर परिषद द्वारा मुझे सूचना पत्र भेजा गया कि आपके खाते में पीएम आवास के 1 लाख रुपए प्रथम किस्त जमा कि गई है, लेकिन आपने अब तक निर्माण कार्य शुरु नहीं कराया। पत्र में चेतावनी भी दी गई थी कि आपने केंद्र व राज्य शासन के नियमों के विरुद्ध धोखाधडी करते हुए राशि का दुरुपयोग किया है। तीन दिन में काम शुरु करें या राशि वापस जमा कराएं।

यह पत्र देख कर में चौक गया, क्योंकि मेरे खाते में पिछले एक साल से कोई राशि जमा नही हुई है। मैं अब भी राशि के इंतजार में किराये के मकान में रह रहा हु। इसकी शिकायत मैने तहसील स्तर पर सीएमओ और तहसीलदार को जनसुनवाई में भी की, लेकिन शिकायत के बाद अफसर भड़क गए और मुझे धमकी दे रहे है कि अब तुम्हे पीएम आवास का लाभ नहीं मिलेगा, हम बताते है कि हम क्या है। अंसारी ने 25 सितंबर 2021 से 25 दिसंबर 2022 तक का बैंक स्टेटमेंट भी शिकायत में दिया है। अंसारी ने आरोप लगाया कि उनके नाम से जारी राशि का गबन हुआ है, इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

About The Author

Related posts